UP Free Bus Service 2023 | यूपी फ्री बस सर्विस पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया

Image
  UP Free Bus Service 2023 | यूपी फ्री बस सर्विस पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए फिर से उत्तर प्रदेश सरकार लेकर आई है एक बड़ी खबर , जैसा कि हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार लगातार राज्य के युवाओं ,महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का समय समय पर आरंभ करती रहती है। सरकार यह सुनिश्चित करती है कि राज्य में नागरिकों का विकास बेहतर तरीके से होता रहे और नागरिकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो । राज्य में उनका जीवन आसान और सुलभ हो सके इसीलिए सरकार लगातार नई योजनाओं का गठन करती रहती है। इसी संदर्भ में हाल ही में सरकार ने UP Free Bus Service की घोषणा की है । हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने UP Free Bus Service 2023 की घोषणा की है जिसमें उन्होंने बताया है कि यह UP Free Bus Service 2023, 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए शुरू की जा रही है। जिससे वह सरकारी रोडवेज बसों में यातायात सेवा का लाभ उठा सकेंगे। UP Free Bus Service 2023 योजना UP Free Bus Service 2023 सरकार उत्तर प्रदेश सरकार लाभार्थी उत्तर प्रदेश वरिष...

Indian Railway : रेलवे ने लिया बड़ा फैसलाअब स्लीपर कोच बनाए जाएंगे ‘जनरल बोगी’,

 

Indian Railway : रेलवे ने लिया बड़ा फैसला अब स्लीपर कोच बनाए जाएंगे ‘जनरल बोगी 

Indian Railway
रेलवे की ओर से जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलने वाली है। ट्रेन में सामान्य यात्रियों की संख्या सीट से अधिक होने के कारण लोग ठूंस-ठूंस कर यात्रा करने को मजबूर हैं। ऐसे में मंत्रालय (Railways Ministry) ने जोनल अधिकारियों को उन ट्रेनों की पहचान करने का निर्देश दिया है जिनमें स्लीपर कोच में कम यात्री सफर करते हैं। ताकि उन स्लीपर बोगियों को जनरल में तब्दील किया जा सके। ऐसा होने पर सामान्य तौर पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा



रेलवे बोर्ड ने जीएससीएन (जनरल स्लीपर क्लास) कोचों को जीएस (अनारक्षित) में बदलने के निर्देश जारी किए हैं। खासकर उन ट्रेनों में जिनमें दिन में बहुत कम सीटें होती हैं या जहां मांग बहुत कम होती है।

इसमें कहा गया कि “यह निर्देशित किया जाता है कि उन ट्रेनों/सेक्शनों की पहचान की जाए जहां यात्रियों की संख्या बहुत कम है और स्लीपर क्लास आरक्षितकोचों को जीएस (अनारक्षित) में परिवर्तित करने की सिफारिश की जा सकती है ताकि अतिरिक्त रेलवे राजस्व उत्पन्न किया जा सके। इस मामले में त्वरित कार्रवाई अपेक्षित है।

कितनी सीटें किस कोच में ?

एसी प्रथम श्रेणी कोच में 18-24 बर्थ (पारंपरिक आईसीएफ या नए एलएचबी कोच के आधार पर) हो सकते हैं, दो-स्तरीय एसी कोच में 48-54 बर्थ हो सकते हैं। वहीं AC थ्री टियर की बात करें तो इसमें 64 से 72 सीटें होती हैं। इसके अलावा स्लीपर में 72 से 80 ओर जनरल में 90 है। लेकिन जनरल बोगी में लोग 90 सीटों में 180 लोग सफर करते हैं। जिसके चलते उन्हें ट्रेन में ठूंस ठूंस कर यात्रा करनी पड़ती है।

डिजीटल हैल्प ऑफ इंडिण्या/राघव कौशल 


Comments