UP Free Bus Service 2023 | यूपी फ्री बस सर्विस पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया

Image
  UP Free Bus Service 2023 | यूपी फ्री बस सर्विस पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए फिर से उत्तर प्रदेश सरकार लेकर आई है एक बड़ी खबर , जैसा कि हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार लगातार राज्य के युवाओं ,महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का समय समय पर आरंभ करती रहती है। सरकार यह सुनिश्चित करती है कि राज्य में नागरिकों का विकास बेहतर तरीके से होता रहे और नागरिकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो । राज्य में उनका जीवन आसान और सुलभ हो सके इसीलिए सरकार लगातार नई योजनाओं का गठन करती रहती है। इसी संदर्भ में हाल ही में सरकार ने UP Free Bus Service की घोषणा की है । हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने UP Free Bus Service 2023 की घोषणा की है जिसमें उन्होंने बताया है कि यह UP Free Bus Service 2023, 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए शुरू की जा रही है। जिससे वह सरकारी रोडवेज बसों में यातायात सेवा का लाभ उठा सकेंगे। UP Free Bus Service 2023 योजना UP Free Bus Service 2023 सरकार उत्तर प्रदेश सरकार लाभार्थी उत्तर प्रदेश वरिष...

यूपी रोडवेज की बसों में रक्षा बंधन पर मुफ्त यात्रा

 यूपी रोडवेज की बसों में रक्षा बंधन पर मुफ्त यात्रा कर सकेंगी बहनें

लखनऊ, 27 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में रक्षा बंधन पर 30 एवं 31 अगस्त को बहनें मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इस संबंध शासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

सयुंक्त सचिव कल्याण बनर्जी की ओर से 25 अगस्त को नगरीय परिवहन विभाग के निदेशालय को पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि हर साल की भांति इस साल भी रक्षाबंधन पर बहनों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक परिवहन बस की सेवा नि:शुल्क रहेगी।

प्रदेश के प्रमुख शहरों- लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, महाराजपुर, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर शाहजहांपुर आगरा, मथुरा-वृंदावन में संचालित की जा रही बसों में इन दो दिनों तक महिलाओं के लिए नि:शुल्क सुविधा रहेगी।



उल्लेखनीय है कि परिवहन निगम की बसों में वर्ष 2017 से ही रक्षा बंधन के अवसर पर दो दिनों तक सभी बहनों को मुफ्त यात्रा सेवा प्रदान की जा रही है।


डिजीटल हेल्प फॉर इण्डिया/राघव कौशल

Comments