UP Free Bus Service 2023 | यूपी फ्री बस सर्विस पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया

Image
  UP Free Bus Service 2023 | यूपी फ्री बस सर्विस पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए फिर से उत्तर प्रदेश सरकार लेकर आई है एक बड़ी खबर , जैसा कि हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार लगातार राज्य के युवाओं ,महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का समय समय पर आरंभ करती रहती है। सरकार यह सुनिश्चित करती है कि राज्य में नागरिकों का विकास बेहतर तरीके से होता रहे और नागरिकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो । राज्य में उनका जीवन आसान और सुलभ हो सके इसीलिए सरकार लगातार नई योजनाओं का गठन करती रहती है। इसी संदर्भ में हाल ही में सरकार ने UP Free Bus Service की घोषणा की है । हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने UP Free Bus Service 2023 की घोषणा की है जिसमें उन्होंने बताया है कि यह UP Free Bus Service 2023, 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए शुरू की जा रही है। जिससे वह सरकारी रोडवेज बसों में यातायात सेवा का लाभ उठा सकेंगे। UP Free Bus Service 2023 योजना UP Free Bus Service 2023 सरकार उत्तर प्रदेश सरकार लाभार्थी उत्तर प्रदेश वरिष...

 

Firozabad News: ह्दयाघात के चलते दो ट्रेन यात्रियों की मौत

firozabad news heart attack two died
फिरोजाबाद। रेल मार्ग से गंतव्य की ओर जा रहे यात्रियों की ह्दयाघात के चलते मौत हो गई।

 यात्रियों ने शव को ट्रेन से नीचे उतार दिया। थाना जीआरपी पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई। पुलिस ने दोनों के परिजन को सूचना दी हैं। किशन (55) निवासी इंदरपुर थाना रानीगंज पोस्ट इंदरपुर जिला अरनिया बिहार का निवासी था। 

किशन अपने पुत्र रवि के साथ सोनीपत जिले में फसल कटाई के लिए आया था। जहां से काम पूरा होने के बाद वह अपने पुत्र रवि के साथ गत रात्रि को आम्रपाली एक्सप्रेस ने घर वापस लौट रहा था। ट्रेन सवार किशन की तबीयत टूंडला रेलवे स्टेेशन के समीप आते बिगड़ गई। थोड़ी देर में ही सांसें थम गई। किशन की मौत होते ही ट्रेन में सवार यात्रियों ने उसके शव को नीचे उतार दिया।

 वहीं, अन्य यात्री सुबीर चंद्र निवासी रायगंज पश्चिम बंगाल बृहमपुत्र एक्सप्रेस द्वारा अपनी मां के साथ घर वापस लौट रहा था। अचानक उसे सीने में दर्ज हुआ। थोड़ी देर में उसकी भी ट्रेन में ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची।

 सुबीर के शव को ट्रेन से नीचे उतारा। जिला अस्पताल में मौजूद सुबीर की मां ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ इलाज कराने चंडीगढ़ गई थी। वहां से वापस लौटते वक्त यह हादसा हो गया। पुलिस ने दोनों यात्रियों के शव को पोस्टमार्टम गृह लेकर आई। पुलिस के अनुसार दोनों यात्रियों के परिजनों को घटना के बाबत जानकारी दे दी गई है।
more update ke liye hamere youtube channel ko subcribe kare 

https://www.youtube.com/channel/UCcJFSON9exvuNk6Z1_TvrIA
https://www.youtube.com/channel/UCcJFSON9exvuNk6Z1_TvrIA
https://www.youtube.com/channel/UCcJFSON9exvuNk6Z1_TvrIA
https://www.youtube.com/channel/UCcJFSON9exvuNk6Z1_TvrIA
https://www.youtube.com/channel/UCcJFSON9exvuNk6Z1_TvrIA

Comments