UP Free Bus Service 2023 | यूपी फ्री बस सर्विस पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया

Image
  UP Free Bus Service 2023 | यूपी फ्री बस सर्विस पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए फिर से उत्तर प्रदेश सरकार लेकर आई है एक बड़ी खबर , जैसा कि हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार लगातार राज्य के युवाओं ,महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का समय समय पर आरंभ करती रहती है। सरकार यह सुनिश्चित करती है कि राज्य में नागरिकों का विकास बेहतर तरीके से होता रहे और नागरिकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो । राज्य में उनका जीवन आसान और सुलभ हो सके इसीलिए सरकार लगातार नई योजनाओं का गठन करती रहती है। इसी संदर्भ में हाल ही में सरकार ने UP Free Bus Service की घोषणा की है । हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने UP Free Bus Service 2023 की घोषणा की है जिसमें उन्होंने बताया है कि यह UP Free Bus Service 2023, 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए शुरू की जा रही है। जिससे वह सरकारी रोडवेज बसों में यातायात सेवा का लाभ उठा सकेंगे। UP Free Bus Service 2023 योजना UP Free Bus Service 2023 सरकार उत्तर प्रदेश सरकार लाभार्थी उत्तर प्रदेश वरिष...

Atiq Ahmed shot dead: पुलिस ने भी चलाई थी अतीक और अशरफ के हमलावरों पर गोली, लेकिन चूक गए निशाना... मौके पर तैनात रिपोर्टर का दावा



Atiq Ahmed shot dead: पुलिस ने भी चलाई थी अतीक और अशरफ के हमलावरों पर गोली, लेकिन चूक गए निशाना... मौके पर तैनात रिपोर्टर का दावा

Ateeq ahmed and ashraf ahmed murder case: प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। जब यह वारदात हुई उस वक्त वहां भारी संख्या में पत्रकार थे। घटनास्थल पर मौजूद एक संवाददाता शिवकुमार ने आंखों देखी पूरी घटनाक्रम बयां किया।



प्रयागराज: पुलिस कस्टडी में बाहुबली अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या की घटना का वीडियो सामने आने के बाद कई तरह की बातें हो रही हैं। यह वारदात जब हुई उस वक्त मीडियाकर्मी अतीक और अशरफ से बाइट ले रहे थे। उसी दौरान यह घटना घटी है। घटनास्थल पर मौजूद टाइम्स नाउ नवभारत के स्थानीय संवाददाता शिवकुमार मौजूद थे। शिवकुमार ने घटना का आंखों देखा हाल एक निजी टीवी चैनल पर बयां की। शिवकुमार ने बताया कि हमलावरों की ओर से गोली चलाने के तुरंत बाद एक पुलिस वाले ने गोली चलाई, लेकिन निशाना चूक गया। पुलिस वालों की ओर से अगली फायरिंग से पहले ही तीनों युवकों ने हाथ खड़े करके सरेंडर करने की मुद्रा में आ गए। तभी 10-12 पुलिसवालों ने तीनों लोगों को पकड़ा। शिवकुमार ने बताया कि वह इतना ही देख पाए कि पुलिसवालों ने भी गोली चलाई। हालांकि गोलीबारी के बीच अपनी जान को बचाने के फेर में यह नहीं देख पाए कि पुलिसवालों ने कितनी गोली चलाई।


उन्होंने बताया कि तीनों युवक मीडियाकर्मी के रूप में आए थे। इससे पहले उन्हें कभी भी प्रयागाराज में नहीं देखा गया। शिवकुमार ने बताया कि 10.31 मिनट पर यह गोलीकांड हुआ है। उन्होंने बताया कि अतीक और अशरफ पुलिस वाहन से उतरकर अस्पताल की ओर करीब 10 कदम ही चले थे कि उन्हें गोली मार दी गई।

संवाददाता शिवकुमार ने बताया कि पहली और दूसरी गोली अतीक अहमद को लगी, तीसरी गोली अशरफ को मारी गई। उन्होंने बताया कि जब गोली चलने लगी तो वह न्यूज एजेंसी पीटीआई के रिपोर्टर को सीने से छिपकाकर जमीन पर लेट गए। उन्होंने बताया कि उनके दिमाग मे आया कि पीटीआई के रिपोर्टर बच्चों के पिता हैं इसलिए उनका बचना ज्यादा जरूरी है। वह खुद कुंवारे हैं इसलिए उन्हें गोली लग भी जाती है तो कोई बात नहीं।

किन तीन गाड़ियों में अस्पताल लाए गए अतीक


शिवकुमार ने बताया कि अतीक अहमद और अशरफ एक ही हथड़ी में बंधे हुए थे। दोनों तीन गाड़ियों में आए थे। पहली बोलेरो थी, दूसरी जीप और तीसरी स्कार्पियो थी। पहली गाड़ी में चार-पांच लोग बैठे थे। दूसरी गाड़ी में अतीक और अशरफ बैठे थे। इसमें भी करीब चार लोग थे। तीसरी गाड़ी में पुलिस वाले बैठे थे। संभवत: ये वही गाड़ियां थी जिसमें अतीक को शुक्रवार को कौशांबी ले जाया गया था।

Asad Encounter: कहा जाता है कि जैसी करनी वैसी भरनी। अतीक अहमद(atique ahmed) का बेटा असद अहमद (asad ahmed latest news).अब इस दुनिया में नहीं है। करीब डेढ़ महीने पहले प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल को गोली मारी थी उसका हिसाब पुलिस ने बराबर कर दिया है। असद(asad ahmed news) और एक और शार्प शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी के पास बड़गांव में एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में वकील उमेश पाल मर्डर केस में वो शामिल था। हत्याकांड के बाद वो यूपी के अलग अलग शहरों में फरारी काट रहा था। हाल ही में जानकारी मिली थी कि वो नोएडा- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के कुछ इलाकों में गया। दिल्ली में वो अपने करीबी मित्र के यहां रह रहा था। बता दें कि जब मेरठ से अतीक के बहनोई अखलाक की गिरफ्तारी हुई तो इसके संबंध में कई बड़ी जानकारियां सामने आईं। असद के मारे जाने पर उमेश पाल(umesh pal murder case) की मां ने कहा हम कह रहे थे एनकाउंटर हो, पुलिस ने अच्छा किया है, आगे भी न्याय मिले कानून देखे, पुलिस विभाग अपने हिसाब से करें। मुख्यमंत्री जी पर भरोसा था और है। यहीं नहीं आगे के फैसले भी अच्छे होंगे।

एक नजर में असद एनकाउंटर

  • अतीक अहमद का बेटा था असद
  • उमेश पाल पर की थी फायरिंग
  • 22 फरवरी से था फरार
  • झांसी के पास मुठभेड़ में ढेर
  • असद के सिर पर पांच लाख का था इनाम
  • असद के साथ दूसरा शूटर गुलाम भी मारा गया


more update ke liya hame subscribe kare 
https://www.youtube.com/channel/UCcJFSON9exvuNk6Z1_TvrIA
https://www.youtube.com/channel/UCcJFSON9exvuNk6Z1_TvrIA
https://www.youtube.com/channel/UCcJFSON9exvuNk6Z1_TvrIA
https://www.youtube.com/channel/UCcJFSON9exvuNk6Z1_TvrIA
https://www.youtube.com/channel/UCcJFSON9exvuNk6Z1_TvrIA
https://www.youtube.com/channel/UCcJFSON9exvuNk6Z1_TvrIA

Comments